शार्ट सर्किट से लगी आग में हजारों की संपत्ति राख

नगर थाना क्षेत्र के शुकुलवां गांव में सोमवार की देर शाम एक घर में शार्ट सर्किट से लगी आग में जेवर व नगदी सहित पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी। बताया जाता है कि शुकुलवां गांव निवासी जवाहीर प्रसाद के घर में सोमवार की देर शाम बिजली की शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। आग की लपटें देख ग्रामीण इसकी सूचना बिजली विभाग को देते हुए आग बुझाने में जुट गए। लेकिन जब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक जेवर, नगदी सहित करीब पांच लाख रुपये कीमत के सामान जल कर राख हो गए।

Ads:






Ads Enquiry