हाजत से फरार मां-भाभी की हत्यारोपी युवती गिरफ्तार

अपनी मां तथा भाभी की हत्या करने की आरोपी युवती को पुलिस ने सोमवार की रात फिर से गिरफ्तार कर लिया। महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर गांव निवासी रामदेव दास की पत्‍‌नी छठी देवी तथा बहू नीतू देवी का अपहरण के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने बीते रविवार को रामदेव दास की बेटी सुनीता कुमारी को गिरफ्तार किया था। लेकिन सोमवार की सुबह थाना के हाजत में बंद युवती चौकीदार को झांसा देकर फरार हो गयी। युवती के फरार होने के बाद उसकी टोह में सक्रिय हुई पुलिस ने सोमवार की रात बैंकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनकटी गांव स्थित युवती के प्रेमी के घर छापामारी कर उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद युवती ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि फरार होने के बाद उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर लिया है। वह अपने प्रेमी से शादी करने के लिए ही फरार हुई थी। उसने बताया कि सोमवार की सुबह थाना के हाजत से फरार होने के बाद तीन किलोमीटर पैदल चलकर उसने एक सवारी वाहन पकड़ा था। सवारी वाहन में बैठ कर देवकुली पहुंचने के बाद वहां से दूसरा सवारी वाहन पकड़ कर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव अपने एक दोस्त के घर पहुंच गयी। दोस्त के घर पहुंचने के बाद फोन कर उसने अपने प्रेमी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव निवासी हरेराम रावत को वहां बुलाया। युवती ने बताया कि प्रेमी को बुलाने के बाद वे दोनों बनकटी गांव निवासी प्रेमी की बहन के घर पहुंच गए। जहां दोनों ने शादी कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस सुनीता कुमारी तथा उसके प्रेमी हरेराम रावत से पूछताछ कर रही है।

क्या है मामला

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर निवासी रामदेव महतो की पतोहू नीतू देवी तथा पत्‍‌नी छठी देवी का कुछ दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद दोनों की हत्या कर दी गयी। कांड अंकित करने के बाद पुलिस ने मोबाइल काल डिटेल के आधार पर हत्या कांड की तह तक पहुंचने के बाद संजू देवी तथा मृतक छठी देवी की पुत्री सुनिता कुमारी को रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच सोमवार की सुबह सुनीता देवी चौकीदार को झांसा देकर फरार हो गयी। जिससे पुलिस ने फिर सोमवार की रात बनकटी गांव में छापामारी कर उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Ads:






Ads Enquiry