आठ जनवरी तक भरे जाएंगे इंटर के परीक्षा फार्म

फरवरी महीने में आयोजित होने वाली इंटर परीक्षा को लेकर मंगलवार से फार्म भरे जाने का कार्य प्रारंभ हो गया। आठ जनवरी तक इंटर के तीनों संकाय के परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। 9 से 13 जनवरी तक फार्म भरने पर विलंब शुल्क वसूला जाएगा।

जिला शिक्षा कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के तमाम विद्यालयों जहां इंटर तक की शिक्षा दी जाती है, परीक्षा फार्म मुहैया कराने का कार्य सोमवार को ही पूर्ण कर लिया गया। संबंधित विद्यालयों के हेडमास्टर या उनके प्रतिनिधियों को फार्म उपलब्ध कराया गया। 29 दिसम्बर से 8 जनवरी तक बगैर विलंब शुल्क के फार्म भरे जाने की तिथि निर्धारित की गयी है। सभी विद्यालयों व इंटर कालेजों को परीक्षा फार्म भरे जाने के समय छात्र-छात्राओं से निर्धारित शुल्क की ही वसूली करने का निर्देश जारी किया गया है। परीक्षा फार्म समय में बोर्ड को उपलब्ध कराने के संबंध में भी दिशानिर्देश दिये गये हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार ने अधिक शुल्क की वसूली करने पर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दिया है।

32 हजार छात्र देंगे परीक्षा

इस साल इंटर की परीक्षा में करीब 32 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। वैसे बोर्ड की ओर से 39 हजार परीक्षा फार्म उपलब्ध कराए गये थे। इस साल इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं में छात्राओं की संख्या छात्र के मुकाबले कुछ अधिक है।

Ads:






Ads Enquiry