पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर मंगलवार को चले टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट लिए यात्रा कर रहे पांच यात्री पकड़े गए। बताया जाता है कि चीफ टीटीआई आरएन साह के नेतृत्व मे सवारी गाड़ी संख्या 55073 तथा गाड़ी संख्या 55110 में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना टिकट के सफर कर रहे पांच यात्रियों को पकड़ कर उनसे जुर्माना वसूला गया। चेकिंग अभियान में टीटीआई रंजन कुमार, आरपीएफ दरोगा सुरेंद्र मोहन पाण्डेय सहित आरपीएफ के जवान शामिल थे।