प्रखंड के मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर में राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण दूसरे दिन मंगलवार को भी एमडीएम नहीं बना। जिससे आक्रोशित छात्रों ने पढ़ाई का बहिष्कार कर दिया। बताया जाता है कि राशि के अभाव में सोमवार को इस विद्यालय में एमडीएम नहीं बना। मंगलवार को विद्यालय पहुंचे छात्र छात्राएं प्रार्थना ने बाद वर्ग कक्ष में नहीं जाकर विद्यालय परिसर में ही नारेबाजी करने लगे। छात्र एमडीएम की मांग कर रहे थे। इस दौरान छात्रों ने यह एलान किया कि अगर शीघ्र की एमडीएम बनना शुरू नहीं हुआ तो वे जिला एमडीएम कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होंगे। हालांकि बाद में शिक्षकों ने छात्रों को समझा बुझा कर शांत करा दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि जिला एमडीएम कार्यालय से राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण दो दिन से एमडीएम बाधित है। इसके साथ प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशंभरपुर में भी राशि उपलब्ध नहीं होने से एमडीएम नहीं बन रहा है।