एनपीआर अद्यतन करने को प्रशिक्षित हुए कर्मी

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने के लिए सदर प्रखंड के 73 कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर मनोज साह तथा सहंथ प्रसद ने एनपीआर को अद्यतन करने के दौरान प्राप्त की जाने वाली जानकारियों से कर्मियों को अवगत कराया। प्रशिक्षण के दौरान तमाम कर्मियों को प्रगणक ब्लाक में जाकर प्रत्येक घर के मालिक या परिवार के सदस्यों से उनका आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। ज्ञातव्य है कि यह अभियान लोगों को विशेष पहचान पत्र देने के लिए चलाया जा रहा है। यह विशेष पहचान पत्र प्रत्येक व्यक्ति को दिया जाना है। चाहे संबंधित व्यक्ति के पास आधार नंबर हो अथवा नहीं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ सुश्री किरण कुमारी के अलावा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी करुणानन्द पुरुषोत्तम भी मौजूद थे।

Ads:






Ads Enquiry