पर्यटक बस पलटी, एक दर्जन यात्री घायल

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के समीप रविवार की तड़के एक पर्यटक बस अचानक पलट गयी। इस घटना में बस में सवार करीब एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घंटों यात्री सड़क किनारे तड़पते रहे। लेकिन पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में चार घंटे का लंबा वक्त लग गया। सुबह होने पर आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश से एक बस चार धाम की यात्रा पर निकली थी। बताया जाता है कि बस में सवार यात्री नेपाल घूमने के बाद गोरखपुर होते झारखड स्थित देवघर जा रहे थे। इसी बीच मांझा थाना क्षेत्र के दानापुर गांव के समीप हाइवे के किनारे बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस घटना में बस में सवार मध्य प्रदेश के कटनी जिले के शिवाजी, गोदीया बाई, सतना जिले की मीना बाई, सिरोटा जिले के कल्लू, लखा जिले की राजमती देवी, एमडी सिंह, भैया लाल प्यासी, मोहन लाल, उमलिया जिले की प्यारी देवी व दूरघटिया बाई सहित एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के करीब चार घंटे बाद मांझा थानाध्यक्ष रामसेवक रावत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को आटो में बैठाकर सदर अस्पताल भेजा। जहां घायलों को इलाज चल रहा है। घायलों ने बताया कि बस पलटने के बाद कड़ाके की ठंड में सभी यात्री सड़क पर ही खड़े रहे।

Ads:






Ads Enquiry