थावे प्रखंड के मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर में राशि के अभाव में बंद हो गया एमडीएम फिर से बनने लगा है। जिला एमडीएम विभाग से राशि उपलब्ध करा देने के बाद बुधवार को इस विद्यालय में फिर से एमडीएम बनना शुरू हो गया। जिससे कक्षा का बहिष्कार कर रहे छात्र फिर से पढ़ाई करने कक्षा में पहुंच गए। बताया जाता है कि बीते सोमवार को राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण इस विद्यालय में एमडीएम नहीं बना था। जिसको लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया था। इस हंगामा के अगले दिन मंगलवार को विद्यालय पहुंचे छात्र प्रार्थना के बाद पढ़ाई का बहिष्कार करते हुए वर्ग कक्षा में नहीं जाकर विद्यालय परिसर में ही नारेबाजी करने लगे। छात्र एमडीएम बनाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान छात्रों ने यह एलान किया कि जब तक एमडीएम नहीं बनेगा वे पढ़ाई का बहिष्कार करना जारी रखेंगे। बताया जाता है कि एमडीएम के लिए छात्रों के हंगामा को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव शंकर प्रसाद ने इस मामले की जानकारी जिला एमडीएम प्रभारी को दिया। प्रधानाध्यापक से एमडीएम के लिए विद्यालय में हंगामा की जानकारी मिलने के बाद इस विद्यालय को राशि उपलब्ध करा दी गयी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि राशि उपलब्ध होने के बाद बुधवार को विद्यालय में फिर से एमडीएम बनना शुरू हो गया। जिससे पढ़ाई का बहिष्कार कर रहे छात्रों ने फिर से पढ़ाई शुरू कर दिया।