मवेशियों के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार

 बरौली थाने की पुलिस ने पिपरहिया से मोगल बिरैचा की ओर जाने वाली मुख्य पथ पर छापा मारकर एक पिकअप वाहन पर लादकर ले जाए जा रहे मवेशियों के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अन्य भाग निकलने में सफल हो गया। घटना को लेकर थाने में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

जानकारी के अनुसार पिपरहिया से मोगल बिरैचा जाने वाली मुख्य पथ पर श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने एक पिकअप गाड़ी पर मवेशियों को लादकर ले जाते देखा। कार्यकर्ताओं ने वाहन को रोक लिया तथा इसकी सूचना बरौली थाने की पुलिस को दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मवेशियों के लदे पिकअप गाड़ी के जब्त कर लिया तथा पशुओं की तस्करी कर रहे सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली गांव के भिखु अली तथा टुनटुन को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में संलिप्त इसी गांव का कईम मियां भाग निकलने में सफल हो गया। घटना को लेकर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Ads:






Ads Enquiry