लोहे के पाइप से हमला में चार लोग घायल

शहर के स्टेशन रोड़ में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक ही परिवार के चार लोगों पर लोहे के पाइप से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि स्टेशन रोड़ निवासी हरि मोहन पाण्डेय की जमीन पर कुछ लोग जबरन निर्माण कार्य कराने की कोशिश कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर हरिमोहन पाण्डेय तथा उनके पुत्र अनुराग पाण्डेय पर लोहे के पाइप से हमला कर घायल कर दिया गया। इस बीच उन्हें बचाने पहुंची शांति देवी तथा उनकी पुत्री अनुराधा कुमारी को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार ने मामले की जांच पड़ताल किया।

Ads:






Ads Enquiry