अब छात्रों को स्कूलों में मिलेगी प्रोत्साहन राशि

प्रथम व द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र व छात्राओं के अलावा इंटर की परीक्षा पास होने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण अब संबंधित विद्यालय से किया जाएगा। राशि वितरण को लेकर लगाए गये कैंप में बवाल के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। राशि का वितरण चेक के माध्यम से किया जाएगा। कल्याण विभाग ने इस संबंध में नया दिशानिर्देश जारी किया है।

जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि विकास मित्रों को तमाम छात्र-छात्राओं के नाम से तैयार किये गये चेक सौंपे गये हैं। उन्होंने बताया कि विकास मित्र चेक संबंधित विद्यालय के हेडमास्टर को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि हेडमास्टर चेक प्राप्त करने के बाद उसे संबंधित छात्र या छात्रा को उपलब्ध कराएंगे। इस संबंध में सभी हेडमास्टर को दिशानिर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति व जनजाति मेघावृति योजना के तहत दसवीं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दस-दस हजार तथा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को आठ हजार रुपये की राशि दी जाएगी। अलावा इसके मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेघावृति योजना के तहत प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दस हजार की राशि दी जाएगी। साथ ही इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को पंद्रह हजार तथा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्राओं को दस हजार की राशि मुहैया करायी जाएगा।

प्राप्त हुई 3.49 करोड़ की राशि

सरकार से प्रोत्साहन राशि देने के लिए कल्याण विभाग को तीन करोड़ 49 लाख 76 हजार की राशि प्राप्त हुई है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि राशि प्राप्त होने के साथ ही चेक तैयार कर लिया गया है। संबंधित छात्र-छात्रा के नाम एकाउंट पेयी चेक दिया जाएगा।

अंक पत्र साथ लाना अनिवार्य

जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा ने बताया कि चेक के माध्यम से राशि प्राप्त करने के लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा को अपने साथ अंक प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमाण पत्र, प्रवेश पत्र एवं निबंधन पत्र साथ में लाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में सभी संबंधित स्कूलों के हेडमास्टर को दिशानिर्देश दिये गये हैं।

2350 छात्रों को मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना के तहत कुल 2350 छात्र-छात्राओं को चेक मुहैया कराया जाएगा। जिला कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि योजना के तहत इंटर पास 1160 छात्राओं के अलावा मैट्रिक पास 2190 छात्र-छात्राओं को लाभ मिल सकेगा। ज्ञातव्य है कि राशि वितरण को लेकर लगाए गये कैंप में बवाल के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।

Ads:






Ads Enquiry