संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत

विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन रायमल गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि बलिवन रायमल गांव निवासी संतोष सहनी की शादी तीन वर्ष पूर्व जादोपुर निवासी चिंता देवी के साथ हुई थी। रविवार को चिंता देवी के पेट में अचानक दर्द शुरु हुआ और अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मृत महिला के मायके के लोगों ने महिला की मौत की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर विशंभपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Ads:






Ads Enquiry