प्रखंड के त्रिलोकपुर गांव में गद्दी समाज की बैठक विनोद गद्दी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान वक्ताओं ने अपने हक के लिए गद्दी समाज लोगों को गोलबंद होने का आह्वान किया।
सभा को संबोधित करते हुए गद्दी समाज के फखरूद्दीन अहमद ने कहा कि नेतृत्व के अभाव के कारण आजादी के साठ वर्ष बाद भी गद्दी समाज पिछड़ा का पिछड़ा ही रह गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने भी इस समाज को अत्यंत पिछड़ा वर्ग के कोटि के रखने के बजाय पिछड़ा वर्ग में रखा है। जिससे समाज की स्थिति जस की तस बनी हुई है। बैठक के दौरान गद्दी समाज ने राजेंद्र गद्दी को प्रखंड अध्यक्ष, कुसुम लाल गद्दी को उपाध्यक्ष, कालीकेश्वर गद्दी को सचिव और अच्छेलाल गद्दी को कोषाध्यक्ष चुना। वहीं लोगों को एकजुट होकर सरकार से गद्दी समाज को अत्यंत पिछड़ा वर्ग का आरक्षण दिलाने के लिए गोलबंद होने का आह्वान किया गया। मौके पर अधिवक्ता मोतीलाल गद्दी, हिरालाल गद्दी, लालबाबू गद्दी, कासीम, लगन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।