पांचवें दिन काम पर लौटे चिकित्सक व कर्मी

 चार दिन की हड़ताल के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार से कार्य करना प्रारंभ कर दिया गया। जिससे इलाज शुरू होने से मरीजों को राहत मिली। बताया जाता है कि बीते 28 नवंबर को मार्ग दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. ओपी लाल से दु‌र्व्यवहार किया था। जिसके विरोध में इस स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गये थे। हड़ताल के कारण चार दिन तक इस स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका रहा। जिससे मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। इसी बीच जिला पदाधिकारी से वार्ता के बाद चिकित्सकों ने मंगलवार को अपनी हड़ताल समाप्त कर पुन: कार्य करना प्रारंभ कर दिया। चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मियों के काम पर लौट आने से मरीजों को काफी राहत मिली। मंगलवार को चिकित्सकों के काम पर लौट जाने की जानकारी मिलते ही इस स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने के लिए मरीज पहुंचने लगे।

Ads:






Ads Enquiry