अनुमंडल क्षेत्र में अलग अलग हुई मारपीट में सात महिला सहित चौदह लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि मीरगंज थाना के एकडंगा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में कृष्णा प्रसाद घायल हो गए। वहीं रतनचक गांव में मारपीट में तेजा कुमार, शैलेश कुमार राय, हरपुर गांव में मारपीट में बली यादव की पत्नी पार्वती देवी, खानसामा टोला में मारपीट में अदिस मंसूरी की पत्नी सबाना खातून व पुत्री हिना परवीन घायल हो गयी। बढ़ेया गांव में मारपीट में संत कुमार गिरी की पत्नी लाली देवी, हंसनाथ गिरी की पत्नी गिरिजा देवी, ज्ञानी गिरी की पत्नी उमा देवी तथा सोहागपुर गांव में मारपीट में राजू मांझी की पत्नी आरती देवी, शिवनाथ मांझी की पत्नी रमावती देवी, मन्नू कुमार मांझी व गंगा मांझी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।