जिला शिक्षा पदाधिकारी के जनता दरबार में बुधवार को पहुंचे शिक्षक ने एक सेवानिवृत शिक्षक पर भवन निर्माण मद में प्राप्त राशि के गबन का आरोप लगाया। दोपहर बाद तक चले जनता दरबार में डीइओ अशोक कुमार ने कुल दस आवेदनों पर सुनवाई की। तमाम आवेदनों पर सुनवाई के दौरान त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया गया।
जनता दरबार में पहुंचे अनिल कुमार दीक्षित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भांटपोईयां के सेवानिवृत शिक्षक पर भवन निर्माण मद में प्राप्त हुई राशि का गबन करने का आरोप लगाया। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय बातल चोरहां की शिक्षिका पुष्पा कुमारी ने नियोजन रद किये जाने के बाद भी एक शिक्षक को मानदेय की राशि का भुगतान करने का आरोप लगाया। बेसिक विद्यालय थावे में रसोइया का काम करने वाली चमेली देवी ने मानदेय राशि का भुगतान महीनों ने लंबित होने की शिकायत करते हुए अविलंब बकाया राशि का भुगतान करने की गुहार लगाया। जनता दरबार में डीपीओ राजकिशोर सिंह, राकेश कांत राकेश के अलावा पीओ मनोज कुमार एवं अरुण ठाकुर सहित कई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी मौजूद थे।
अनुपस्थित दो बीइओ से जवाब तलब
विभागीय स्तर पर दिये गये निर्देश के बाद भी जनता दरबार में अनुपस्थित रहने वाले कटेया तथा हथुआ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जवाब तलब किया है। दोनों बीइओ पर विभाग के निर्देश के बाद भी जनता दरबार में अनुपस्थित रहने को गंभीर लापरवाही का मामला बताया गया है।