दहेज में मोटरसाइकिल के लिए बहू की हत्या किये जाने की घटना में संलिप्त बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के केदार यादव तथा उनकी पत्नी रामझरी देवी ने पुलिस दबिश के बाद बुधवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया। कई माह से इनकी पुलिस को तलाश थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव के ओमप्रकाश यादव की पुत्री रीता देवी की शादी बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के केदार यादव के पुत्र हरेराम यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने पर रीता की उसके पति व ससुराल के लोगों ने पीटकर हत्या कर दी थी। इस घटना को लेकर थाने में ओमप्रकाश यादव के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इस आपराधिक मामले में नामजद केदार यादव तथा उनकी पत्नी रामझरी देवी ने समर्पण कर दिया। समर्पण के बाद सीजेएम ने दोनों के जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए आवेदन को खारिज कर दिया। इसके बाद दोनों को चौदह दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
हमले के आरोपी ने किया समर्पण
बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर जदी गांव में राकेश कुमार यादव तथा उनके भाई राजू यादव पर हुए जानलेवा हमले की घटना में नामजद इसी गांव के सबीर आलम ने पुलिस दबिश के बाद बुधवार को कोर्ट में समर्पण कर दिया। समर्पण के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पिछले छह माह से इसकी पुलिस को तलाश थी।