पुलिस की पकड़ से दूर गोली कांड के आरोपी

शहर के थावे रोड़ स्थित एक बाइक एजेंसी के मालिक को गोली मार कर घायल करने के मामले के आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। गोली कांड के एक सप्ताह बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि पुलिस इस कांड के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लेने का दावा जरूर कर रही है।

बीते तीन दिसंबर की सुबह कौशल्या मोड़ निवासी हरिशंकर चौधरी थावे रोड़ स्थिति अपनी मलहोत्रा टीवीएस एजेंसी पर गए थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे ये पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने इनको गोली मार दिया। गोली लगने से घायल हरिशंकर चौधरी को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इस मामले में बाइक एजेंसी के मालिक के बयान पर शहर के जंगलिया मोहल्ला निवासी जगदीश महतो, थावे थाना क्षेत्र के पडरौना पट्टी गांव निवासी जवाहर सिंह व विजय सिंह सहित दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उनको गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान शुरू किया। लेकिन गोलीकांड के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी भी सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस इस कांड के किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार कहते हैं कि इस मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry