कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान और गोदाम में रविवार को भीषण आग लग जाने से लाखों की संपति जलकर राख हो गयी। जिला मुख्यालय से पहुंची फायर बिग्रेड दो गाडि़यों ने घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा बाजार में सासामुसा बघउच पथ पर रेलवे ढ़ाला के पास श्याम वस्त्रालय के नाम से मुंशी शर्मा की कपड़े की दुकान और गोदाम स्थित है। रविवार की सुबह करीब सात बजे बिजली की शार्ट सर्किट से दुकान में अचानक आग लग गयी। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने उग्र रूप ले लिया ओर देखते देखते ही पूरे मकान से आग की तेज लपेट निकलने लगी। इस बीच स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में लाखों की संपति जलकर राख होने की अनुमान है।