नौ पैक्सों में स्थापित होंगे कृषि यंत्र बैंक

सूबे के सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता आगामी 28 दिसंबर को सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रथम चरण में पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना हेतु नौ सहकारी समितियों को ट्रैक्टर एवं विभिन्न सामग्री प्रदान करेंगे। बैंक के चेयरमैन महेश राय एवं प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिले की सीमा में प्रवेश करते सहकारिता मंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद दो बजे सहकारिता मंत्री हथुआ में नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बैंक के सभागार में बोर्ड आफ डायरेक्टर एवं सहकारिता परिवार के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नौ सहकारी समिति कल्याणपुर पैक्स, हसनपुर पैक्स, बंगरा पैक्स, विदेशी टोला पैक्स, बरारी जगदीश पैक्स, गोपालगंज नगर परिषद पैक्स, काशी टेंगराही पैक्स तथा मीरगंज व्यापार मंडल के पैक्सों में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना हेतु ट्रैक्टर व अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry