भूमि विवाद में तीन लोग घायल

थाना क्षेत्र के माड़ीपुर गांव में पेड़ तोड़े जाने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल मुक्तिनाथ तिवारी के अलावा उनके पुत्र तारकेश्वर तिवारी एवं पत्‍‌नी विद्या देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर थाने में मुक्तिनाथ तिवारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें इसी गांव के महेश चौधुर, रामकिशुन चौधुर, दीपक चौधुर तथा मुकेश चौधुर को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry