बरौली प्रखंड के महम्मदपुर निलामी पंचायत के ग्रामीण बिजली विभाग के रवैये से नाराज होकर आंदोलन करने का मूड बना रहे है। रविवार को छात्र नेता सचिन सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने एक बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में कई माह तक महम्मदपुर निलामी गांव का ट्रांसफार्मर जला हुआ था। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी को दी गई। जिसके बाद भी बिजली विभाग द्वारा अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया। बाद में विधायक की अनुशंसा पर गांव में बिजली सुचारू रूप से चालू हुआ। गांव के लोगों का कहना था कि बिजली करीब ढाई साल तक गांव में नहीं आयी। इसके बाद भी बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर खराब होने की अवधि का भी बिल उपभोक्ताओं को दिया है। इस मौके पर ग्रामीणों ने बिजली बिल दुरुस्त नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में संजय कुमार, जितेंद्र प्रसाद, लाडली कुवंर, मिना कुवंर, नारायणी देवी, मुकेश कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।