प्रखंड में डीजल अनुदान के लिए फार्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। कृषि समन्वयक राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि किसान डीजल अनुदान के लिए फार्म भर कर अपने संबंधित पंचायत के किसान सलाहकार के पास जमा कर दें। उन्होंने बताया कि फार्म के साथ पहचान तथा बैंक के खाता नंबर की छाया प्रति तथा डीजल खरीद की रसीद जमा करना अनिवार्य है।