सऊदी अरब में हादसे में युवक की मौत

थाना क्षेत्र के कुचायकोट गांव निवासी एक युवक की सऊदी अरब में हादसे में मौत हो गयी। रविवार की रात मृतक का शव गांव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। बताया जाता है कि कुचायकोट गांव निवासी 30 वर्षीय मोहन मांझी तीन साल से सऊदी अरब में काम करते थे। इसी बीच बीते 26 नवंबर को युवक की हादसे में मौत हो गयी। तब से परिजन तथा ग्रामीण युवक का शव पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच रविवार की रात युवक का शव गांव पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया।

Ads:






Ads Enquiry