राशि वितरण के दौरान बवाल

शहर के एसएस ग‌र्ल्स विद्यालय में मंगलवार को प्रोत्साहन राशि वितरण के दौरान छात्र-छात्राओं की भीड़ को नियंत्रित करने की पुलिस की कोशिश विवाद का कारण बन गया। भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस के लाठी भांजने से छात्र उग्र हो गए। आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। इस दौरान बेंच तोड़ दिये गए और उसमें आग लगा दिया गया। हालांकि बाद में शिक्षको ने काफी प्रयास के बाद छात्रों को समझा बुझा कर शांत कराया। इस दौरान छात्र राशि वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते रहे।

बताया जाता है कि मंगलवार को शहर स्थित एसएस ग‌र्ल्स विद्यालय में प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जा रहा था। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये जिले के कई प्रखंड के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एसएस ग‌र्ल्स विद्यालय पहुंची थी। इस दौरान छात्र प्रोत्साहन राशि वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए धक्का मुक्की करने लगे। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। इसी बीच वहां तैनात पुलिस के जवानों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांज दी। जिससे छात्रों के भागने से भगदड़ की स्थिति बन गयी। पुलिस की पिटाई से बचाने के लिये कई छात्र छत से लटक कर नीचे उतरने में लगे। पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से छात्र प्रवेश द्वारा से भागने लगे। इस दौरान कई छात्र छात्राओं के चप्पल मौके पर छूट गए। इसी दौरान उग्र छात्रों ने विद्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। छात्रों ने बेंच को तोड़ कर उसमें आग लगा दी। जिससे प्रोत्साहन राशि का वितरण बंद कर दिया गया। हालांकि की बाद में मौके पर मौजूद शिक्षकों काफी प्रयास के बाद छात्रों को समझा बुझा कर शांत करा दिया।

राशि वितरण अगले आदेश तक स्थगित

प्रोत्साहन राशि वितरण के दौरान बवाल को देखते हुए राशि वितरण का कार्य अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा ने बताया कि सात नवंबर तक प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाना था। लेकिन प्रोत्साहन राशि वितरण के दौरान बवाल को देखते हुए राशि का वितरण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

Ads:






Ads Enquiry