चला सघन वाहन जांच अभियान

सूबे में बैंकों में लूटपाट की बढ़ती घटनाओं के साथ ही जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने मंगलवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने उधर से गुजरने वाले हर वाहनों तथा वाहन चालकों की सघन जांच पड़ताल की। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान नहर थाना पुलिस ने शहर के हर चौक चौराहों पर वाहनों की जांच की। इसके साथ ही बैंक के आसपास मंडराने रहे लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की।

बताया जाता है कि सूबे में बैंक में लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक निताशा गुडि़या से मिले निर्देश के बाद पुलिस ने मंगलवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जिले के हर प्रमुख चौक चौराहों तथा सड़कों पर गुजरने वाले वाहनों को रोक कर पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस दौरान शहर के हजियापुर मोड़ पर दरोगा विकास कुमार, अरार मोड़ पर एसआई अशोक कुमार, कोन्हवां मोड़ पर दरोगा बीके सिंह तथा बसडीला में नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार वाहनों की जांच की। इसके साथ ही इन इलाकों में स्थित बैंकों की सुरक्षा पर भी पुलिस नजर बनाए रही। नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही बैंक में सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की गयी।

Ads:






Ads Enquiry