इंजीनियरिंग में नामांकन के नाम पर दो लाख की ठगी

एक छात्र को चेन्नई स्थित इंजीनियरिंग कालेज में दाखिला दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी कर ली गयी। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को नगर थाने में नालंदा जिले के एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

दर्ज प्राथमिकी में नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड संख्या 13 निवासी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि उन्हें चेन्नई स्थित डा. एमजीआर इंजीनियरिंग कालेज में दाखिला दिलाने के लिए नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के मनियायन गांव के जसपाल पटेल ने दो लाख रुपये की मांग की। इंजीनियरिंग में दाखिला के लिए उन्होंने जसपाल पटेल को पैसा दे दिया। पैसा देने के बाद दाखिला के लिए वे लगातार जसपाल के पास दौड़ते रहे। महीनों दौड़ाने के बाद उन्होंने कालेज में नामांकन कराने अथवा पैसा वापस करने से इंकार कर दिया। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 10.85 लाख की ठगी

पौने दो बिगहा जमीन की रजिस्ट्री करने के नाम पर विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सल्लेहपुर गांव के हरेन्द्र यादव से 10 लाख 85 हजार रुपयों की ठगी कर ली गयी। ठगी के शिकार हरेन्द्र यादव ने घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें उन्होंने जमीन रजिस्ट्री के लिए पैसा लेने के बाद उसकी रजिस्ट्री करने से मुकर जाने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के मठिया श्रीराम गांव के योगेन्द्र तिवारी तथा उनके पुत्र दिलीप तिवारी को नामजद किया गया है।

Ads:






Ads Enquiry