18 जनवरी से जोड़े जाएंगे मतदाता सूची में नाम

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची के पुनरीक्षण को लेकर समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। 18 जनवरी को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा। इसी दिन से मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया भी शुरु होगी। नाम जोड़ने के लिए पात्र व्यक्ति 18 जनवरी से 8 फरवरी के बीच प्रपत्र 18 में आवेदन जमा कर सकेगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए बकायदा कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। इसके लिए सारण के प्रमंडलीय आयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी होंगे। जबकि सारण, सिवान तथा गोपालगंज के जिलाधिकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी होंगे। आयोग ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने वाले आवेदकों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है। इस मतदाता सूची में नाम के लिए प्रत्येक आवेदक को 1 नवम्बर 2015 के तीन साल पूर्व स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य कर दिया गया है। आयोग ने स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचकों का इपिक नंबर प्राप्त करने का निर्देश दिया है। आयोग की नीति है कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकृत होगी। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त होने के बाद त्रुटि आदि का निवारण किया जाएगा। इसके बाद 25 फरवरी 2016 को अंतिम मतदाता सूची का विधिवत प्रकाशन किया जाएगा। आयोग का निर्देश प्राप्त होने के बाद जिला स्तर पर इसकी तैयारियां तेज हो गयी है।

Ads:






Ads Enquiry