अगवा इंजीनियरिंग छात्र सीवान से बरामद

पटना से अपहृत इंजीनियरिंग छात्र शाहिद अली को  बुधवार की देर रात सीवान जिले से बरामद कर लिया गया. वह मैरवा रेलवे स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में मिला. एक युवक ने उसे बेहोशी की हालत में देखा और पॉकेट में रखे आइकार्ड पर लिखे नंबर पर फाेन कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी़  इसके बाद परिजन पुलिस के साथ मैरवा पहुंचे और शाहिद को लेकर गोपालगंज के बरौली आये.
फिर बरौली के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया है. इसकी सूचना पटना पुलिस को दे दी गयी है. बरौली थाने के  करेवनिया टोला निवासी नईम हसन का परिवार पटना के बहादुरपुर थाने की नयी अजीमाबाद कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है. नईम हसन का बेटा शाहिद अली  बिहटा के नेताजी सुभाषचंद्र इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता है. 26 दिसंबर को  स्कूल ड्रेस में कॉलेज जाने के लिए वह घर से निकला. बाद में उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो  गया. इसके बाद उसका कुछ अता-पता नहीं चला. 
उसके पिता हसन दुबई में  बिल्डर का काम करते हैं. उनके मोबाइल पर दो दिन बाद शाहिद के ही मोबाइल से एसएमएस भेज कर पांच लाख रुपये की  फिरौती मांगी गयी और फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है.  इसके बाद शाहिद की मां ने बहादुरपुर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी.

Ads:






Ads Enquiry