आगामी 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर कुल 15 पीठ गठित किये गये हैं। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित मामलों का सफल निबटारा किया जाएगा। लोक अदालत को लेकर गठित पीठ में न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा अधिवक्ता, न्यायालय कर्मी व अनुसेवकों को तैनात किया गया है। ताकि लंबित मामलों का आसानी से निबटारा किया जा सके।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारी पिछले एक माह से चल रही है। न्याय प्रशासन की ओर से लोक अदालत के दौरान अधिक से अधिक मामलों के निबटारे की कवायद की जा रही है। न्यायालय सूत्रों ने बताया कि इस लोक अदालत में पक्षकारों के आपसी सुलह व समझौते के आधार पर मोटर दुर्घटना, वैवाहिक वाद, उपभोक्ता फोरम से संबंधित वाद, अपील वाद, एनआई एक्ट, लंबित सुलहनीय आपराधिक मामलों के अलावा वन विभाग, उत्पाद विभाग, माप तौल विभाग, भूमि विवाद, मजदूरों से संबंधित वाद, रेलवे वाद, मनरेगा, राजस्व, बीमा, आयकर, दीवानी वाद, बैंक से संबंधित वाद, बिजली व जल से संबंधित वाद, बिजली विभाग, कर्ज अदायगी वाद, सेल्स टैक्स वाद, आयकर वाद, नगर निगम वाद, आपदा कंपनसेशन वाद तथा उच्च न्यायालयों में लंबित अपील से संबंधित वाद का निबटारा किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रभुनाथ प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद के निबटारे में किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं लगता है।