नगर थाना के इंस्पेक्टर सस्पेंड

नगर थाना में तैनात इंस्पेक्टर संजीव कुमार को कार्य में लापरवाही तथा कांड के अनुसंधान में सुस्ती के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया गया है। नगर इंस्पेक्टर को निलंबित करने के साथ ही नगर थाने की जिम्मेदारी एसआइ चन्द्रिका राम को सौंपी गयी है। एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि पिछले कुछ समय से नगर थाना में अंकित होने वाले काडों के अनुसंधान में सुस्ती बरती जा रही थी। अलावा इसके आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में सुस्ती बरतने का मामला सामने आया है। जिससे देखते हुए नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से एसआइ चन्द्रिका राम को नगर थाना का कार्य करने का निर्देश दिया गया है।

Ads:






Ads Enquiry