प्रखंड के सासामुसा बाजार स्थित सेंट जोंस स्कूल का 11 वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने देश भक्ति गीत से लेकर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा कुमारी मोनिका ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान तथा छात्रा कुमारी निशा ने सरस्वती वंदना से किया। इसके बाद रुपमणि और सत्यभामा पर आधारित कन्हैया ओ कन्हैया.., गाने के मंचन के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ा। छात्रा रीति, नीति और काजल ने पापा मेरे पापा गाने पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छोटे छोटे बच्चों द्वारा गाये गए देशभक्ति गीत नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही.., पर खूब तालियां बजी। है अगर दुश्मन जमाना.., कव्वाली गाकर छोटे छोटे बच्चों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। वार्षिकोत्सव पर छात्रों के सामान्य ज्ञान को विकसित करने के लिए क्विज प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें मुख्य रूप से चार टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें निशा कुमारी की टीम साहिल दुबे की टीम को पंद्रह अंकों से पराजित कर विजयी बनी। निशा की टीम को विद्यालय परिवार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम विद्यालय के डायरेक्टर अमरेंद्र कुमार दुबे ने विद्यालय के छात्रों द्वारा दर्ज की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मुकेश पाण्डेय, प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, अंचल पदाधिकारी अमित कुमार रंजन, शिवकुमार उपाध्याय, अनूपलाल श्रीवास्तव, जिला प्राइवेट स्कूल यूनियन के सचिव अनिल श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद रहे।