हथुआ विधानसभा क्षेत्र से हम के प्रत्याशी तथा पूर्व मंत्री डा. महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को मीरगंज स्थित अपने चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव में हुई पराजय की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के बाद उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हथुआ से उनका व्यक्तिगत संबंध कायम हो गया है। जिसे अक्षुण्ण बनाये रखने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में किये गये वादों को पूरा करने का उनका प्रयास लगातार जारी रहेगा।
श्री सिंह ने कहा कि चुनाव के समय मैने घर-धर में बिजली पहुंचाने का वादा किया था। जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि हथुआ में मेडिकल कालेज खोले जाने की प्रक्रिया भी जल्द ही प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हथुआ में बंद पड़े चीनी मिल को चालू कराने की उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में हथुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता एवं उनके समर्थकों ने काफी निष्ठा के साथ उनका साथ दिया। वे उनके लिए सदा अभारी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उन्हें हराने वाले तथा कथित भाजपा के लोग पीएम नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता एवं भाजपा के पीठ में छुड़ा घोंपने का काम किया है। प्रेस वार्ता के समय उपेंद्र सिंह, ज्योति प्रसाद, नागेंद्र तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।