बंजारी पथ से लाखों की संपत्ति चोरी

 शहर के बंजारी रोड में सोमवार की देर रात एक घर में घुस कर चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना को लेकर नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

बताया जाता है कि बंजारी रोड निवासी विजय प्रताप सिंह के परिवार के लोग सोमवार की रात्रि सो रहे थे। इसी बीच देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर करीब दो लाख रूपये नगद के अलावा लाखों के जेवर व अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह जब परिवार के सदस्यों ने घर में बिखरे समान को देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है।

बैकुठंपुर में दो घर से हजारों की संपत्ति चोरी

बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव में चोरों ने दो घरों से हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली। बताया जाता है कि रात के अंधेरे में चोर गांव के रामायण बैठा तथा नंदकिशोर बैठा के घरों में बारी-बारी से घुसे तथा घर में रखे गये पच्चीस हजार नगद, जेवर व कपड़ा आदि की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में लग गयी है।

Ads:






Ads Enquiry