नगर थाना क्षेत्र के बसडीला मुर्गियां टोला गांव में मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर फरसा व लाठी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जाता है कि बसडीला मुर्गियां टोला में के जंग बहादुर यादव अपने घर की साफ सफाई कर रहे थे। साफ सफाई करने के दौरान किसी बात को लेकर पड़ोस के लोग जंग बहादुर यादव से उलझ गये। कुछ ही देर में दूसरे पक्ष के लोगों ने जंग बहादुर पर हमला कर दिया। पिता को बचाने पहुंचे पुत्र दिलीप यादव, पत्नी बबन देवी, बहू नेहा देवी व संतरा देवी पर भी फरसा व लाठी से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायलों को आसपास के लोगों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल लोगों के बयान पर नगर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।