प्रखंड के अधिकांश शिक्षकों का मानदेय नहीं मिलने के कारण दीपावली एवं छठ पर्व फीकी सी महसूस हो रही है। इस दीपावली के पूर्व सरकार की घोषणा की थी कि मानदेय का भुगतान हो जाएगा। परंतु अभी तक भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि विभागीय स्तर पर सुस्ती के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।