पोल से टकराई बाइक, युवक की मौत

नगर थाना क्षेत्र के इन्द्रवां गांव के समीप तेज गति से आ रही एक बाइक के विद्युत पोल में टकरा जाने से बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना में बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के सुकुलवां गांव के विनोद कुमार के पुत्र आलोक कुमार व सरबजीत कुमार एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से थावे जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही उनकी बाइक इन्द्रवां गांव के समीप पहुंची, अनियंत्रित होकर सडक के किनारे लगे एक विद्युत पोल से टकरा गयी। इस घटना में मौके पर ही आलोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। वही सरबजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सरबजीत को सदर अस्पताल लाए जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया।

Ads:






Ads Enquiry