बैकुठंपुर में चोरों ने मचाया आतंक

 बैकुठंपुर थाना क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में चोरों का आतंक छाया हुआ है। एक सप्ताह में नौ घरों में हुई चोरी की घटनाओं के बाद लोग रतजगा करने को विवश हो गये हैं।

बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में ठंड के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। पिछले कुछ साल के आंकड़े गवाह हैं कि चोरी की घटनाओं को रोक पाने में पुलिस विफल रही है। थाना क्षेत्र में चोरी के पिछले ग्राफ को देखते हुए भी पुलिस ने अपने स्तर पर कोई भी प्रारंभिक उपाय नहीं किया। यहीं कारण रहा कि नवंबर माह में ठंड के आगाज के साथ ही चोरी की घटनाएं बढ़ गयी। लगातार चोरी की घटनाएं होने के बाद ग्रामीण पुलिस की कार्य शैली पर भी सवाल उठाने लगे हैं। हद तो यह कि ग्रामीण इन घटनाओं के बाद भयभीत होकर रात जागकर गुजारने को विवश हो रहे हैं। ज्ञात हो कि जगदीशपुर गांव में पांच दिन पूर्व शिवनाथ सिंह से हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली। इसी प्रकार रविवार की रात मरवा गांव निवासी मुन्ना शर्मा, राजेश्वर पाण्डेय व अच्छेलाल राम के घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली गयी। जबकि सोमवार की देर रात गम्हारी गांव में चोरों ने नंदकिशोर बैठा, रामायण बैठा, धर्म प्रसाद कुशवाहा तथा बेचू शर्मा के घरों को निशाना बनाया। इन घटनाओं का उद्भेदन कर पाने में पुलिस अबतक नाकाम रही है।

Ads:






Ads Enquiry