हार्ट अटैक से होमगार्ड जवान की मौत

 कैदी वैन के साथ न्यायालय परिसर पहुंचे एक गृह रक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। न्यायालय परिसर में ही उनकी हालत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी।

बताया जाता है कि सरेया मोहल्ला निवासी तथा गृह रक्षक के पद पर तैनात धर्मनाथ मांझी सोमवार की सुबह जेल से कैदी वैन लेकर सिविल कोर्ट परिसर में पहुंचे। न्यायालय परिसर में आने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देखकर चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry