प्रतियोगिता में बालक वर्ग ने मारी बाजी

 प्रखंड के उच्च विद्यालय बलिवन सागर में क्विज प्रतियोगिता में बालक वर्ग ने बालिका वर्ग से बाजी जीत ली। इस प्रतियोगिता का विषय था बाबा साहब डा.भीम राव अंबेडकर और संविधान। क्विज प्रतियोगिता की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग तथा बालिका वर्ग के बीच के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें बालक वर्ग ने बाजी जीत लिया। इससे पूर्व अपने संबोधन शिक्षकों ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये गए रास्ते पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हमारे देश को एकत्रित कर सबको समानता का अधिकार दिलाया। हमें समाज में एक जिम्मेदार व ईमानदार नागरिक बनकर सेवा करने की जरूरत है। इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता में भाग लगने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक रामदेव प्रसाद, संजय कुमार, अभिरंजन कुमार, मुकुल शर्मा, आशुतोष सहित काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

Ads:






Ads Enquiry