थावे मंदिर में श्रद्धालुओं पर है उचक्कों की नजर

आस्था के केंद्र थावे दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं पर उचक्कों की नजर पड़ गयी है। इस मंदिर परिसर में सक्रिय उचक्के आए दिन श्रद्धालुओं पर्स से लेकर सामान चुरा रहे हैं। ऐसा तब है जबकि प्रशासन मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने का दावा करता रहता है। लेकिन इन दावों की पोल मंदिर परिसर में सक्रिय उचक्के आए दिन खोलते रहते हैं। शुक्रवार को भी थावे मंदिर में पूजा अर्चना करने आई एक महिला के गले से उनका मंगलसूत्र चुरा लिया गया। सुहाग की निशानी मंगलसूत्र चोरी होने से महिला फफक फफक कर रोने लगी। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुचायकोट बाजार निवासी अनिरुद्ध शर्मा की पत्‍‌नी इंदू देवी शुक्रवार को मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के लिये थावे दुर्गा मंदिर आयी थीं। वे मां का दर्शन करने मंदिर के अंदर गयी थी। इसी दौरान किसी ने इनका मंगलसूत्र चुरा लिया। मंदिर से बाहर निकलने के बाद इन्हें मंगलसूत्र चोरी होने की जानकारी हुई।

Ads:






Ads Enquiry