युवक की गला दबाकर हत्या, शव बरामद

कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा कोठी के समीप एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार मनियारा नहर के किनारे सोमवार को अज्ञात युवक का शव पड़ा देखकर लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। घटना के संबंध में पूछे जाने के बाद पुलिस ने बताया कि युवक की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को छिपाने के उद्देश्य से नहर के किनारे फेंक दिया गया था। घटना को लेकर कुचायकोट थाना क्षेत्र के मनियारा गांव के निवासी तथा चौकीदार रामप्रवेश यादव के बयान पर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में किसी भी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

Ads:






Ads Enquiry