दुर्घटना में विक्षिप्त महिला की मौत

 राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हरपुर टेंगराही बाजार के समीप एक ट्रक की चपेट में आ जाने से मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला की मौत हो गयी। मृत महिला घटना के कुछ दिन पूर्व से हरपुर टेंगराही से लेकर महम्मदपुर तक सड़क किनारे घूम रही थी।

बताया जाता है कि रविवार की देर शाम विक्षिप्त महिला हाइवे से होकर गुजर रही थी। इसी बीच तेज गति से आ रही ट्रक ने महिला को धक्का मार दिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। घटना को लेकर स्थानीय चौकीदार छोटेलाल राय के बयान पर थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Ads:






Ads Enquiry