पुल से पलटी बाइक, दो लोग घायल

थाना क्षेत्र के मगहाँ गांव के समीप सोमवार को एक बाइक पुल से पलट गयी। जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के लाढ़पुर गांव निवासी विरेंद्र शर्मा और लाल बिहारी सोमवार की सुबह एक बाइक से मीरगंज की तरफ जा रहे थे। अभी ये लोग फुलवरिया थाना क्षेत्र के मलहां गांव के समीप बने पुल पर पहुंचे ही थे कि अचानक बाइक असंतुलित होकर पुल से पलट गयी। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Ads:






Ads Enquiry