पंचदेवरी बाजार स्थित एक अंडे के थोक विक्रेता की दुकान से पैसे लेकर भाग रहे एक युवक को पकड़कर बाजार के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद आरोपी युवक को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार शिव शंकर पटवा अपने अंडे की दुकान पर बुधवार की दोपहर को अपने पैसे का मिलान कर रहे थे। जिसके बाद वे कुछ देर के लिए बाहर गये। तभी मौका देखकर एक युवक ने उनके गल्ले से तीन हजार रुपया निकाल लिया और भागने लगा। उसे बाजार के लोगों ने तत्काल पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।