बिहार के मौजूदा हालत नहीं बदले तो भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी। गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए ये बातें बैकुंठपुर के विधायक सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि किसान बाढ़ व सुखाड़ से काफी प्रभावित हैं। खास कर गोपालगंज के दियारे क्षेत्र के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बाढ़ आने के पूर्व सूबे की सरकार जर्जर बांध की मरम्मत व बांध के पक्की करण करने का काम करे। ताकि बाढ़ की तबाही से लोगों को निजाद मिल सके। उन्होंने कहा कि बैकुठंपुर में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं हो रही है। गरीबों को अनाज नहीं मिल रहा है। गन्ना किसानों के बकाया राशि का भुगतान नहीं मिल रहा है। गन्ना की घटतौली पर भी लगाम नहीं लगाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से गन्ना किसानों का भुगतान करने तथा बैकुंठपुर में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजना की राशि का वितरण कैंप लगाकर करने की मांग किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों और किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है। लेकिन सरकार और जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर हालात नहीं सुधरे तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रहमानंद राय, मनीष किशोर नारायण, गणेश सिंह, राकेश सिंह, भृगुनाथ सिंह, मनोज दुबे, अवधेश श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।