,

जनता दरबार में डीएम ने की 70 मामलों की सुनवाई

 छठ के बाद गुरुवार को लगे जिलाधिकारी के जनता दरबार में भूमि विवाद व भू-अतिक्रमण के मामलों का जोर दिखा। बसडीला भेड़िहारी टोला गांव के राजेश सिंह ने गांव में अवैध तरीके से शराब की बिक्री पर रोक लगाने की गुहार लगायी। दोपहर तक चले जनता दरबार में जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कुल सत्तर मामलों की सुनवाई की तथा अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया।

जनता दरबार में पहुंचे नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ कैथवलिया निवासी लालबाबू प्रसाद ने असमाजिक तत्वों द्वारा जमीन पर अतिक्रमण कर लिये जाने की शिकायत दर्ज करायी। डीएम ने सीओ गोपालगंज को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बसडीला भेड़िहारी टोला गांव के ग्रामीणों ने अवैध तरीके से हो रही शराब की बिक्री पर तत्काल लगाम लगाने की गुहार लगायी। उत्पाद अधीक्षक को जिलाधिकारी ने कार्रवाई का निर्देश दिया। बरौली नगर के वार्ड संख्या पांच के शंभुनाथ साह अन्त्योदय योजना के तहत राशन व किरासन नहीं दिये जाने की शिकायत दर्ज करायी। इसी प्रकार बंजारी गांव के रामप्रीत राम ने भूदान से प्राप्त जमीन से जबरन बेदखल कर दिये जाने की शिकायत दर्ज करायी। दोपहर बाद तक चली सुनवाई के दौरान जनता दरबार में आए तमाम आवेदनों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उधर एसपी निताशा गुड़िया के जनता दरबार में भी दर्जनों लोगों ने शिकायत दर्ज करायी।

Ads:






Ads Enquiry