कटेया में नासूर बनी जाम की समस्या

कटेया नगर में सड़क जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है। मामूली दूरी घंटों में तय करने के लिए लोग मजबूर है। नगर के थाना चौक से प्रखंड कार्यालय के सिनेमा हाल रोड तक जाने के लिए लोगों को घंटों सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। कटेया नगर पंचायत की बैठकों में जाम की समस्या से निजात के लिए बार-बार प्रस्ताव पारित किया गया। लेकिन वह सिर्फ फाइलों की ही शोभा बढ़ा रही है।

Ads:






Ads Enquiry