चौथे चरण में मतदान के बाद जिले के कई इलाकों के गांवों में राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। साख कर कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र में मतदान और उसके बाद हुई मारपीट की घटनाएं इस तरफ स्पष्ट रूप से इशारा करने लगी हैं कि इस क्षेत्र में राजनीतिक तनाव तेज हो गया है। कुचायकोट विधान सभा क्षेत्र में मतदान के दिन रविवार को ही कई जगह विवाद और वोट को लेकर मारपीट होने का मामला सामने आया। तारा नरहवां में एक पक्ष को वोट देने के लिए पैसा बांटने के विवाद को लेकर यहां का माहौल काफी देर तक गरम रहा। इस गांव के ग्रामीण बताते हैं कि एक पक्ष को वोट देने के लिए मतदान करने जाने वाले लोगों को पैसा देकर दबाव बनाया जा रहा था। जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो इसी सूचना उस पक्ष के लोगों ने प्रत्याशी को दिया। सूचना मिलते ही प्रत्याशी वहां पहुंच गए और उनके समर्थक एक ग्रामीण को मारने पीटने लगे। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। इस घटना के बाद वहां पुलिस भी पहुंची। लेकिन प्रशासन के स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी। वहीं मतदान के बैजलहा में भी वोट देने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें सात लोग घायल हो गए। इस विधानसभा क्षेत्र के लाछपुर में भी मतदान के विवाद को दो पक्ष में मारपीट हो गयी। जिसमें दो लोग घायल हो गए। इस विधान सभा क्षेत्र के पंचदेवरी प्रखंड में भी मारपीट की घटनाएं सामने आई है। जिससे इस इलाके में राजनीतिक तनाव बढ़ने लगा है।