पुलिस वाहन ने युवक को रौंदा, बवाल

थाना क्षेत्र के बेदु टोला गांव के समीप सोमवार को मतदान के बाद अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों को वापस ले जा रहे ट्रक ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गोपालगंज- सिवान पथ पर आगजनी कर जमकर बवाल किया।

बताया जाता है कि सोमवार को मतदान संपन्न कराने के बाद अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान तीन ट्रक में सवार होकर गोपालगंज से मीरगंज की तरफ जा रहे थे। अभी ट्रक थावे के बेदु टोला के समीप पहुंचा ही था कि तभी पीछे की ट्रक ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही साइकिल सवार उचकागांव थाना क्षेत्र के साथी निवासी मसुरधन बैठा की मौत हो गई। युवक की मौत से आसपास के ग्रामीण ग्रामीण सड़क पर उतर आए। उन्होंने गोपालगंज सिवान पथ पर आगजनी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे इस पथ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस बीच सूचना मिलने पर करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे भी ग्रामीणों के आक्रोश को झेलना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की जीप को पलट दिया।

ग्रामीण जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की माग कर रहे थे। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर उचकागांव थाना, जादोपुर थाना तथा नगर थाना के पुलिस को बुलाया गया। इसी बीच मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी विभाष कुमार, नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हादसे के शिकार बने मसूरधन बैठा पांच दिन पूर्व की विदेश से अपने घर आए थे। बताया जाता है कि मसूरधन बैठा बारह साल से सऊदी अरब के रियाद में रहकर मेसन का कार्य करते थे। वहां से वे पांच दिन पहले की अपने घर आए थे। परिजन बताते हैं कि सोमवार को ये तथा इनका भतीजा अलग अलग साइकिल से कुदाल खरीदने बाजार जा रहे थे। तभी अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों को ले जा रहे एक ट्रक ने इन्हें रौंद दिया। जिससे मसूरधन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस हादसे की जानकारी मिलते ही इनके घर में कोहराम मच गया। अपने पति की मौत की खबर सुनते ही अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंची मसूरधन बैठा की पत्‍‌नी रामावती देवी शव को देख कर बेसुध हो गयी। उनकी चीत्कार से वहां मौजूद सभी की आंखे नम हो गयी।

Ads:






Ads Enquiry